January 23, 2026

मोहम्मद हाशिम की फैक्ट्री में देवी-देवताओं का अपमान! बीड़ी और माचिस के पैकेट पर ‘कन्हैया’ की फोटो

HASHIM

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगा होने के चलते विवाद हो गया है। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मोहम्मद हाशिम खान नामक व्यक्ति के बीड़ी कारखाने को पुलिस ने सील कर दिया है।

दरअसल, पूरा मामला सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 5 का है, जहां मोहम्मद हाशिम घर से ही एक बीड़ी कारखाना संचालित कर रहा था। आरोप है कि उसके कारखाने में बनने वाली बीड़ी और माचिस की पैकिंग पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र छापे जा रहे थे। जिसको हिंदू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था।

वीडियो वायरल होने के बाद भड़का गुस्सा
मामला तब सामने आया जब इस तरह की आपत्तिजनक पैकिंग वाली बीड़ी-माचिस बाजार में बिकीं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के साथ तहसीलदार ने मारा छापा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बिरसिंहपुर तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ सोमवार दोपहर को मोहम्मद हाशिम के कारखाने पर छापा मारा। मौके पर शिकायत सही पाए जाने पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कारखाने को सील कर दिया है।

कारखाना किया गया सील
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा था। साथ ही लोगों से मिली शिकायत के आधार पर जन-सामान्य की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कारखाने को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है। इसमें आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, अधिकारियों ने कारखाना संचालक को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन दुकानों पर इस आपत्तिजनक पैकिंग वाले माल की आपूर्ति की गई है, उसे तुरंत बाजार से वापस मंगाया जाए।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!