April 20, 2024

PM मोदी की मीटिंग पर भड़कीं ममता, कहा- हमें नहीं दिया बोलने का मौका

कोलकाता।  10 राज्यों के सीएम और जिलाधिकारियों से पीएम मोदी ने आज संवाद किया. इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. ये पहला मौका है जब बंगाल चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी, पीएम मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हुई.

जैसे ही यह बैठक समाप्त हुई वैसे ही ममता ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी सीएम को बोलने का मौका नहीं दिया गया. सभी लोग पुतले की तरह बैठे रहे.

वैक्सीन की मांग रखनी थी, बोलने नहीं दिया गया’

ममता बनर्जी ने बोला कि पीएम मोदी ने कहा कोरोना कम हो रहा है, लेकिन पहले भी ऐसा ही कहा गया था. हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे, लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया. इस महीने 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाईं है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना संक्रमण के सार्वाधिक मामलों वाले राज्यों व जिलों के अधिकारियों से बातचीत की. इस बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

error: Content is protected !!