November 18, 2025

‘सम्राट चौधरी को जिताइए, मोदी जी इनको बड़ा आदमी बनाएंगे’, तारापुर की रैली में अमित शाह की अपील

BIHAR

तारापुर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी तेज हो चला है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. तारापुर में गृहमंत्री अमित शाह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पक्ष में सभा की. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग सम्राट को जिताइए, इसमें बाद पीएम मोदी इनको बड़ा आदमी बनाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि ऐसा कहा जाता है सीता मां ने मुंगेर में छठ की पूजा की थी. कल राहुल बाबा आए थे. हालांकि उनको देश की परंपरा का ज्ञान नहीं है. उन्होंने मोदी का अपमान करते-करते छठ मैया का अपमान कर दिया. आप लोग ही बताइये छठ मैया की पूजा नौटंकी है क्या?

उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी का अपमान तक तो ठीक है, लेकिन छठ मैया का अपमान बिहार किसी भी हालत में नहीं सहेगा. जब-जब मोदी जी का अपमान किया है, देश की जनता ने माफ नहीं किया है. हर बार जनता ने कमल फूल को अपमान के बाद ज्यादा ही खिला़या है.

सम्राट को बनाएंगे बड़ा आदमी- शाह
2022 ने नीतीश कुमार ने तारापुर शहीद दिवस राष्ट्रीय सम्मान के साथ मनाने का काम किया, जिसे विपक्ष भूल गया. शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इन्हें चुनाव जिताइये. आने वाले दिनों में सम्राट चौधरी जब चुनाव जीतकर पटना जाएंगे. आप भरोसा रखिये और सम्राट को जिताइए. मोदी जी इनको बड़ा आदमी बनाएंगे. सम्राट चौधरी इस समय सरकार में डिप्टी सीएम हैं. ऐसे में अमित शाह के इस ऐलान के बाद कई तरह की अटकलें का बाजार गर्म हो गया है.

नए चेहरे और कपड़े के साथ जंगलराज लेकर आए
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मुंगेर पर गंगा पुल को जंगलराज वालों ने अटकाया था, जिसे मोदी जी ने पूरा किया. आरजेडी वाले नए चेहरे और कपड़े के साथ जंगलराज को लेकर आए है. लालू जी के शासन में अपहरण खून के मामले काफी बढ़े. नीतीश जी ने इस जंगलराज को समाप्त किया. हमने मुंगेर जिले को रामायण सर्किट से जोड़ने का काम करेगी. यह राम और माता सीता की धरती है. बिहार वाले जानते हैं कि लालू यादव बेटा भी आएगा तो वह जंगलराज ही लाएगा.

बिहार में केवल नीतीश की जय- जय
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनना चाहते हैं, जो अपने बेटों का विकास करना की सोच रहे हैं. वो क्या बिहार के नौजवानों का विकास कर सकते हैं? बिहार में नीतीश कुमार की जय जय है. दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. कोई वैकेंसी खाली नहीं है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!