January 23, 2026

NMDC खदान इलाके में दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल

dnte-te

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के NMDC खदान क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है. घटना बीती रात की है. रात में खदान की ओर जा रहे कर्मचारियों ने तेंदुआ देखा और उसे कैमरे में कैद कर लिया है. करीब एक महीने पहले भी NMDC के कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग में जंगलों से निकलते हुए तेंदुआ को देखा था. कर्मचारियों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है.

बता दें लंबे वक्त से बैलाडीला की पहाड़ियों में जानवर नहीं देखे गए थे. लेकिन 1 महीने के भीतर दूसरी बार तेंदुआ नजर आया है. वन विभाग की टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया है. साथ ही विभाग की ओर से आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तेंदुआ देखे जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!