January 29, 2026

CG : किसानों को मालामाल करने वाली योजना!, धान छोड़ दलहन-तिलहन उगाने पर मिलेंगे 11 हजार रुपए

krishak unnati yojna

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की 30 जून को कैबिनेट बैठक हुई थी। इस बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया था। कैबिनेट ने कृषक उन्नति योजना को संशोधित किया था। अब इस योजना का लाभ खरीफ 2025 में धान उत्पादक किसानों के साथ-साथ पंजीकृत धान फसल के स्थान पर अब दलहन, तिलहन, मक्का आदि की फसल लगाने वाले किसानों को भी मिलेगा। इस योजना को लेकर अब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत किसानों को हर महीने

खरीफ 2024 में पंजीकृत कृषक जिन्होंने धान की फसल लगाई थी और समर्थन मूल्य पर धान बेचा था, उनके द्वारा खरीफ 2025 में धान फसल के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसल की खेती की जाती है, तो उन्हें भी अब कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अब इस योजना को लेकर विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसके तहत धान किसानों को 15351 रुपये और अन्य फसलों पर 11000 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

कितनी मिलेगी सहायता राशि
कृषि विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, इस योजना का क्रियान्वयन खरीफ के सीजन 2025 से किया जाएगा। किसानों को धान पर 731 प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 15331 रुपये प्रति एकड़, धान (ग्रेड-ए) पर 711 रुपये प्रति क्विंटल की गर से अधिकतम 14931 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा।

वहीं, पिछली बार धान और इस साल अन्य फसल बोने वाले किसानों को 11000 रुपये प्रथि एकड़ की दर से अनुदान दिया जाएगा। खरीफ में दलहन, तिहलन, मक्का लघु धान्य फसले (कोदो, कुटकी एवं रागी) और कपास लेने वाले किसानों को 10000 रुपये प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता मिलेगी।

किसे मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ एकीकृत किसान पोर्टल में रजिस्ट्रर्ड किसानों को ही मिलेगा। सहकारी समिति से खाद-बीज की खरीदी करना जरूरी है। इसके साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचना जरूरी है। वहीं, अन्य फसल लेने वाले खरीफ मौसम में दलहन, तिलहन, मक्का, कोदा, कुटकी, रागी और कपास के लिए रजिस्टर्ड करना जरूरी है।

किनको नहीं मिलेगा लाभ
नोटिफिकेशन में बताया भी गया है कि इस योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ट्रस्ट, मंडल और प्राइवेट लिमिटेड और कॉलेजों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!