January 26, 2026

कंगना का बड़ा आरोप- संजय राउत ने दी मुंबई नहीं आने की धमकी

kangana

नई दिल्ली।  अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की खुली धमकी दी है. अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुलेआम धमकी दी जा रही है. मुंबई में हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई अब पीओके जैसी महसूस हो रही है। 

बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई खुलासे किए थे. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर और पुलिस के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे.

इससे पहले राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए लिखा था कि वह मुंबई न आएं. कंगना मुंबई में रहती हैं और यहां की पुलिस की आलोचना करती हैं, जो कि शर्मनाक है. उनसे विनम्र निवेदन है कि वह मुंबई न आएं.

error: Content is protected !!