भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना, मुंबई एयरपोर्ट से आया खिलाडियों का VIDEO
मुंबई। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज से पहले ही अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया। स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मौका मिला है।
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय प्लेयर्स
अब इंग्लैंड जाने के लिए भारतीय टीम के प्लेयर्स मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बस से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी सामान ले जाते दिख रहे हैं। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर आते हैं। फिर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव आते हुए दिखाई देते हैं।
साई सुदर्शन को पहली बार मिला मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में युवा और अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं। साई सुदर्शन को पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है। दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार लगाने वाले करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका मिला है।
इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वहीं 51 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। इस तरह से टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:
पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल
