January 29, 2026

आकाशीय बिजली से पति पत्नी की मौत, बारिश और आंधी तूफान से फसल बचाने के दौरान गिरी गाज

lightning-strike

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार रात को अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान एक किसान दंपति अपने घर में बिजली की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

आंगन में प्याज समेटने के दौरान गिरी बिजली: कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के हेमलाल पटेल और चैती पटेल ने प्याज की फसल अपने खेत में लगाई. 6 महीने की मेहनत के बाद प्याज की अच्छी फसल हुई. प्याज को निकालकर पति पत्नी और परिवार के लोगों ने आंगन में सुखाने के लिए रखा. लेकिन इसी दौरान रात को अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आ गया, बिजली भी कड़कने लगी. मेहनत खराब ना हो जाए इसके डर से पति पत्नी बारिश और आंधी तूफान के बीच आंगन में रखे प्याज को समेटने लगे. इसी दौरान उनपर बिजली गिर गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

परिवार में मातम, बच्चे हुए अनाथ: बारिश बंद होने के बाद भी जब दोनों घर के अंदर नहीं आये तो परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो पति पत्नी आंगन में मृत पड़े हुए थे. जिसके बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. छोटे-छोटे बच्चे बिलख बिलख कर रोने लगे. मौके पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया. दूसरे दिन सोमवार को पुलिस को घटना की सूचना दी गई. कवर्धा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!