January 23, 2026

खतरे में खट्टर सरकार? कांग्रेस का दावा – BJP-JJP के कई विधायक संपर्क में…

manohar-lal-khattar

नई दिल्ली।  कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच हरियाणा (Haryana) कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने बड़ा बयान दिया है. कुमारी शैलजा ने कहा है कि हरियाणा की सरकार (Haryana Govt) जनता का भरोसा खो चुकी है, ऐसे में कांग्रेस सूबे में सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है. एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कुमारी शैलजा ने दावा किया कि बीजेपी, जेजेपी और कई निर्दलीय विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. कुमारी शैलजा ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब सूबे की खट्टर सरकार कृषि कानूनों को लेकर किसानों के निशाने पर है. 

कुमारी शैलजा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘समय ऐसा आ गया है कि हरियाणा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को उन्ही के गृह जिले में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है.’ उन्होंने कहा, ‘कृषि प्रधान इस राज्य के लोग अब बीजेपी से दूर जा चुके हैं और इस बात को सभी लोग जानते हैं. चाहे वो सत्ता पक्ष या उनकी सहयोगी पार्टी के विधायक हों.’ 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, आज पूरा प्रदेश बीजेपी की नीतियों से और इनकी कार्यशैली से नाराज है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि जब लोग उनसे दूर हो जाते हैं तो क्या हो सकता है. कुमारी शैलजा ने कहा, स्थिति कभी भी कुछ भी पैदा हो सकती है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!