January 24, 2026

पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, गुड्स रोपवे टूटने से 6 की मौत, कई घायल

PAWAGARH

पंचमहल । शनिवार शाम को गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली टूट कर गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधाट ने हादसे की पुष्टी की है।

आ रही जानकारी के मुताबिक, पावागढ़ शक्तिपीठ के रोपवे का तार टूटने की वजह से ट्रॉली ऊंचाई से नीचे जमीन में गिर गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है। मृतकों में 2 मजदूर, 2 लिफ्ट ऑपरेटर, और अन्य दो लोग शामिल हैं।

पावागढ़ में दो अलग-अलग रोपवे हैं
एक श्रद्धालुओं को महाकाली मंदिर तक लाने-ले जाने के लिए और दूसरा सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए। शनिवार को इसी गुड्स रोपवे में बड़ा हादसा हुआ, जब रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय यात्री रोपवे बंद था, जो खराब मौसम के कारण सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया था।

पिछला हादसा
25 अगस्त 2023 को भी पावागढ़ में रोपवे की रस्सी टूटने की घटना हुई थी, जिसमें 10 से ज्यादा यात्री हवा में बोगियों में फंस गए थे। हालांकि, उस समय सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और 2 अन्य शामिल हैं। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत अभियान चलाया गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!