‘ईश्वर ने मुझे बोलने का अधिकार दिया है’, शराब के नशे में टुन्न स्कूल पहुंचा शिक्षक, करने लगा शर्मनाक हरकत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और जमकर हंगामा किया। उसने नशे की हालात में बच्चों को डांट ऐशा करने पर जब प्रिंसिपल और बाकी स्टॉफ में उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनसे भी गाली गलौज करने लगा। प्रिंसिपल ने शिक्षक को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद उसने नशे की हालात में कहा कि उसे बोलने से कोई नहीं रोक सकता है। बोलने का अधिकार ईश्वर ने दिया है।
दरअसल, घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के लारीपाली गांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल की है। यहां पदस्थ शिक्षक महेश राम सिदार ने जमकर हंगामा किया। गुरुवार को वह शराब के नशे में टुन्न होकर स्कूल पहुंचा और क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चों को डांटने लगा। जब स्टॉफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह गाली गलौज करने लगा। जिसकी जानकारी स्टॉफ ने प्रिंसिपल को दी। मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल को भी उसने जमकर गाली दी।
प्रिंसिपल को दी गाली
हंगामा कर रहे शिक्षक को प्रिंसिपल जब समझा रहे थे तो वे जोर-जोर से चिल्लाले लगा। शिक्षक ने कहा, बोलने का अधिकार मुझे ईश्वर ने दिया है। मुझे कोई नहीं रोक सकता है। शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर स्टॉफ ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक को अपने साथ ले गई। वहीं, प्रिंसिपल ने शिक्षक के खिलाफ लैलूंगा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
दोपहर के बाद किया हंगामा
स्टॉफ के अनुसार, गुरुवार को शिक्षक सुबह स्कूल पहुंचा और रजिस्ट्रर में साइन करके चला गया। उसके बाद वह दोपहर में नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। इस दौरान उसने जमकर हंगामा किया। स्टॉप के अनुसार, वह बहुत ज्यादा नशे में था और उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था। हालांकि वह पूरे स्टॉफ को गाली दे रहा था।
कई बार कर चुका है हंगामा
थाने में प्रिंसिपल ने लिखित शिकायत में बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब शिक्षक ने शराब के नशे में ऐसी हरकत की हो। इससे पहले भी वह कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है। समझाने के बाद भी वह कई बार शराब के नशे में स्कूल आता है।
