April 29, 2024

गीदम विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव हर्ष उल्लास से हुआ संपन्न

विकासखंड स्तर विजेताएं जिला स्तर युवा महोत्सव में अपने हुनर का परिचय देंगे

गीदम/दंतेवाड़ा| खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी आडिटोरियम में 18 से 19 नवंबर 2022 तक आयोजित कर हर्ष उल्लास से संपन्न किया गया। दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य छविंद्र कर्मा, विशिष्ट अतिथि गीदम विकासखंड कोंग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष्य रवीश सुराना एवं अन्य जन प्रतिनिधि ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के विकास में शिक्षा के साथ साथ कला, संस्कृति के क्षेत्र में एवं युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही, जिसका पूरा लाभ लोगों तक पहुंच रही है।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी तथा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, सहायक नोडल अधिकारी तथा खंड स्रोत समन्व्ययक गीदम जितेंद्र शर्मा, बीएमसी अनिल शर्मा ने खिलाडियों एवं कलाकारों को उत्साह करते हुए कहा कि युवा महोत्सव में युवक युवती में छिपी हुई हुनर और सृजनात्मकता दिखाई दी। अनुभवि एनके शर्मा, सूरजभान सिंह, रामप्यारे देवांगन, हेडमास्टर फरहाना रिजवी, सीता सिंह, एसआर कडती, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, महेंद्र मांडवी, अधीक्षक प्रमोद कर्मा, अधीक्षिका प्रभा यालम, पवन कश्यप ने सांस्कृतिक तथा बौद्धिक प्रतियोगिताएं का निष्पक्षता रूप से निर्णय ले कर विजेताओं का नाम घोषित किया। संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान, नितिन विश्वकर्मा, योगेश सोनी, लक्ष्मण साहू, जीवन ठाकुर ने अतिथियों को स्वागत कर मंच संचालन किया एवं पुरस्कार वितरण में सहयोग किया। पीटीआई राजनीस ओसवाल, अजय सिंह, कोमल सिंह एवं नैना ने विधिवध्ध खेल प्रतियोगिता आयोजित किया। प्रतियोगिता में आस्था विद्या मंदिर जावंगा, शासकीय आदर्श महाविद्याल जावंगा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, सक्षम के युवक युवती ने सर्वाधिक विजेता रहे। इस युवा महोत्सव में 15-40 वर्ष आयु एवं 40 वर्ष आयु के ऊपर वर्ग में खेल प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार पारंपरिक सांकृतिक प्रतियोगिताएं, बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया, जिसमें युवक युवती बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड विजेताएं जिला स्तर युवा महोत्सव में अपने हुनर का परिचय देंगे। सर्व संकुल समन्वयक, सर्व शिक्षक शिक्षिका, सर्व अधीक्षक ने स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, भोजन तथा जलपान का सुव्यवस्था में अपने सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में 1500 से ज्यादा युवक युवती हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!