हीरो का जन्मदिन मनाने के लिए हर साल खर्च करता है अपनी 25 फीसदी कमाई, अब हुई जेल, इस एक्टर का है जबरा फैन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जबरा फैन कहलाता है। चुट्टू अवस्थी ने 29 जुलाई को संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर सड़क पर केक काटा था और पार्टी थी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने मध्य नगरी चौक पर सड़क जामकर संजय दत्त का जन्मदिन मनाया था।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सड़क जाम कर सेलिब्रेशन के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुई थीं। इस दौरान उसने बर्थडे सलिब्रेशन के लिए स्टेज भी लगवाया था और सड़क पर डांस भी किया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
संजय दत्त का है जबरा फैन
ममता स्टोर्स के संचालक चुट्टू अवस्थी, फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जबरा फैन है। 29 जुलाई की रात पब्लिक प्लेस पर उसने बर्थडे पार्टी रखी थी। उसके लिए उसने आस-पास के लोगों को बुला लिया था और खूब इंजॉय किया।
33 साल से मना रहा है जन्मदिन
चुट्टू अवस्थी पिछले 33 साल से संजय दत्त का जन्मदिन मना रहा है। बताया जा रहा है कि वह हर साल संजय दत्त का जन्मदिन मनाने के लिए हर साल अपनी साल भर की कमाई का करीब 25 फीसदी खर्च करता है। संजय दत्त के लिए उसकी दीवानगी ऐसी है कि जब उन्हें जेल हुआ, तब रिहाई की मिन्नतें मांगी और पूजा कराया था।
कैदियों को बांटे थे लड्डू
संजय दत्त जब जेल से रिहा हुए थे तो उसने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया था। उसने बिलासपुर के सेंट्रल जेल में कैदियों को एक क्विंटल लड्डू बांटकर खुशियां मनाई थी। इसके साथ ही संजू बाबा को कैंसर हुआ था, तब उसने मंदिर में 16 हजार जाप भी कराया था। वह संजय दत्त की हर फिल्म को देखता है। संजय दत्त का इतना जबरा फैन है कि उनकी तरह ही कपड़े पहनता है उनकी तरह बोलने की कोशिश करता है।
