CG : 1 करोड़ 70 लाख का गबन, भाटापारा से 2 ब्रोकर गिरफ्तार
बलौदा बाजार। भाटापारा थाना इलाके में पोहा व्याारियों से 1 करोड़ 70 लाख की ठगी की गई. ठगी का आरोप 2 ब्रोकरों पर लगा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार ने बताया कि आरोपियों ने करीब 429 टन पोहे की बिक्री कर 1 करोड़ 70 लाख की रकम का गबन कर लिया. गबन के पैसों को ब्रोकरों ने शेयर मार्केट में लगा दिया. पुलिस ने बताया कि गबन की जो राशि शेयर मार्केट में आरोपियों ने लगाई थी वो डूब गई. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है.
पोहा मिलर्स से 1 करोड़ 70 लाख की ठगी: दरअसल ठगी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब भाटापारा पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति से जुड़े 20 व्यापारियों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. दर्ज शिकायत में व्यापारियों ने बताया कि अप्रैल 2025 से पहले अलग-अलग समय में पोहा बेचने के लिए दो ब्रोकरों प्रीतम मंधानी (30) और यश बलानी (24) को पोहा सौंपा था. इन दोनों ब्रोकरों ने अपनी निजी फर्मों के माध्यम से न केवल स्थानीय व्यापारियों को, बल्कि अन्य राज्यों के डीलरों को भी यह पोहा बेच दिया. जब पोहा मिलर्स ने अपनी बिक्री की रकम मांगी, तब ब्रोकरों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया.
यह एक सुनियोजित आर्थिक अपराध है, जिसमें व्यापारिक विश्वास का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित व्यापारियों ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हमारी प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों ने जानबूझकर रकम का भुगतान नहीं किया और उसे निजी लाभ के लिए शेयर मार्केट में पैसे का उपयोग किया गया. यह मामला पूरी गंभीरता से विवेचना में लिया गया है . सभी डिजिटल और वित्तीय दस्तावेजों की जांच होगी. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि व्यापारियों को न्याय मिले और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए: हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
429 टन पोहा बेचकर ब्रोकरों ने की धोखाधड़ी: पोहा व्यापारियों ने जब अपनी स्तर पर जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि आरोपियों ने लगभग 429 टन 69 किलोग्राम पोहा बेचा जिससे उनको ₹1,70,27,960 की रकम प्राप्त हुई, लेकिन इस रकम में से एक भी रुपया मिलर्स को नहीं दिया गया. जब ब्रोकरों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “रकम वापस कर देंगे, थोड़ा इंतजार कीजिए.” लेकिन बाद में पता चला कि दोनों ने मिलकर यह पूरी रकम शेयर मार्केट में निवेश कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद थाना भाटापारा ग्रामीण को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद कार्रवाई शुरु हुई. लखेश केवट ग्रामीण थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने धोखाधड़ी के आरोप को सही बताया और अपना गुनाह कबूल किया.
