May 17, 2024

ड्रग्स केस : NCB ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को गिरफ्तार किया

मुंबई।  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया है. इस पहले उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन भेजा था. ड्रग पेडलर करण सजनानी की पूछताछ के बाद समीर का नाम सामने आया था.

इसके बाद एनसीबी ने समीर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. खान को आज सुबह लगभग 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया.

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया था. इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!