January 28, 2026

कर्नाटक के नए DGP होंगे डॉ आलोक मोहन, लेंगे प्रवीण सूद की जगह

DGP KARNATAKA

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने डॉ आलोक मोहन को राज्य का नया डीजीपी अपॉइंट किया गया है. डॉ मोहन प्रवीण सूद की जगह लेंगे. प्रवीण सूद को हाल ही में सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वह 25 मई को अपना पद संभालेंगे. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि डॉ आलोक मोहन 22 मई को डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे.

डॉ आलोक मोहन 1987 बैच (कर्नाटक काडर) के आईपीएस अधिकारी हैं. डॉ आलोक मोहन, जो होमगार्ड्स के डीजीपी और कमानडेंट जनरल थे, उन्हें डीजीपी के साथ-साथ कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन, बेंगलुरु के पद का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!