January 22, 2026

CG DMF Scam : जेल में मनेगी रानू साहू और सौम्या चौरसिया की होली, कोर्ट ने 19 मार्च तक बढ़ाई रिमांड

ranu somya

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित DMF घोटाला मामले में आज ACB-EOW कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी रिमांड 19 मार्च तक बढ़ा दी.

जेल में मनेगी रानू साहू और सौम्या चौरसिया की होली
DMF घोटाला मामले रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर, मनोज द्विवेदी को ACB-EOW कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने 19 मार्च तक की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. वहीं इस बार भी इन आरोपियों की होली जेल में ही मनेगी.

जानिए क्या है DMF घोटाला?
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में ये तथ्य सामने आए हैं कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता पाई गई। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया.

वहीं जांच में पता चला कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने लिया है. ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!