January 12, 2026

कपड़े उतारकर नाचने लगीं डांसर्स, पुलिसकर्मियों ने किया किस, SDM ने जमकर लुटाए पैसे, कार्यक्रम में अश्लीलता की हदें

GARIYAAAAA22222

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लीलता का मामला सामने आया है। यहां एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पुलिसवालों के सामने लड़कियों ने अश्लीलता की हदें पार कर दी। दरअसल, यहां मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। इस 6 दिवसीय कार्यक्रम के लिए आर्केस्ट्रा पार्टी ओड़िशा से बुलाई गई थी। यहां आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली लड़कियों ने कपड़े तक उतार दिए।

लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रही और वहां मौजूद रसूखदार पैसे लुटाते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हो रहा था। जिस समय मंच पर लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं उस दौरान मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम भी वहां मौजूद थे। यह कार्यक्रम 9 जनवरी की रात को आयोजित किया गया था। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

SDM बनाते रहे वीडियो
स्थानीय लोगों का दावा है कि SDM डांस कर रही लड़कियों का अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाया और पैसे भी लुटाए। वहीं, कुछ पुलिसकर्मी डांस करने वाली लड़कियों को किस भी किया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी में मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश के बाद 2 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।

29 दिसंबर को ली गई थी परमिशन
गरियाबंद के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय ओपेरा (आर्केस्ट्रा) का आयोजन कराया था। मनोरंजन का दावा कर युवकों की समिति ने 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर SDM से कार्यक्रम की अनुमति ली थी। कार्यक्रम में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन था। कार्यक्रम के लिए ओडिशा के कटक स्थित आर्केस्ट्रा से महिला डांसर्स बुलाई गई थीं।

कार्यक्रम के लिए एसडीएम को भी आमंत्रित किया गया था। 9 जनवरी की रात एसडीएम के पहुंचने के बाद पहले सामान्य डांस हुआ उसके थोड़ी देर बाद डांसर्स ने अश्लीलता की हदें पार कर दीं और कपड़े उतारकर डांस करने लगीं। बताया जा रहा है कि इस डांस में लोगों के आने के लिए एंट्री फीस 200 से 400 रुपये रखी गई थी।

आयोजक को किया गया गिरफ्तार
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि 10 जनवरी को स्थानीय लोगों ने अश्लील डांस की लिखित शिकायत दर्द कराई थी। जिसके बाद कार्रक्रम के आयोजन देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन डाडा को गिरफ्तार किया गया। बाद में निची मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया। अब स्थानीय लोगों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

error: Content is protected !!