April 28, 2024

भारत में कोरोना : एक दिन में 7,466 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, कुल 4,706 मौतें

नई दिल्ली।  कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई।  इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या लगभग 90 हजार तक जा पहुंची है. संप्रति 89,987 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में तनिक और सुधार हुआ है और यह बढ़कर 42.89 फीसदी हो गया है जबकि देश में संक्रमितों की मौत की मौजूदा दर 2.84% है.


कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,598 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 85 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 59,546 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि 1,982 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 31.26 फीसदी की दर से 18,616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

तमिलनाडु व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण का तीव्र गति से फैलाव जारी है. तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 827 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 19,372 तक पहुंच गई है जबकि 145 जानें गई हैं. इस क्रम में 10,548 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की वर्तमान दर 54.45 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,024 संक्रमित मरीजों का पता चला और 13 मरीजों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कुल 16,281 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 316 लोगों की मौत हुई है. मरीजों की रिकवरी दर भी 50 से घटकर 46.21 फीसदी रह गई है और अब तक कुल 7,495 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.


संक्रमण से मौत के मामले में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 960 जानें जा चुकी हैं. इस पश्चिमी राज्य में 24 घंटे के अंदर 367 नए केस दर्ज किए गए और कुल 22 मौते हुईं. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 15,562 हो गई है जबकि 51.42 फीसदी की दर से कुल 8,003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.


इस बीच राजस्थान में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार 8,067 हो गई है जबकि 180 मरीजों की मौत हुई है और 4,817 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसी प्रकार मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,453 हो गई है और 321 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामलों की संख्या 7,170 तक पहुंच गई है और 197 मरीजों की मौत के विपरीत 4,215 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कोविड19 के 344 नए मामले सामने आए और इस दौरान छह मौतें हुई.  राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,536 हो चुकी है जबकि इस दौरान 295 मौतें हुई हैं. इस समय राज्य में 2,573 एक्टिव केस हैं और 36.77 फीसदी की दर से 1,668 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.  बिहार (3,296) व आंध्र प्रदेश (3,251) में भी संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले हैं. बिहार में, जहां 24 घंटे के अंदर कुल 235 नए केस दर्ज किए गए, 1,211 लोग स्वस्थ हुए हैं तो 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 59 मौतें हुई हैं और 66.10 फीसदी की दर से अब तक 2,125 लोग स्वस्थ हुए हैं.


संक्रमण के एक हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले 17 राज्यों में कर्नाटक (2,533), तेलंगाना (2,256), पंजाब (2,158), जम्मू-कश्मीर (2,036), ओडिशा (1,660), हरियाणा (1,504)  केरल (1,088) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 67 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां 24 घंटे के अंदर 158 केस दर्ज किए गए. कर्नाटक में 47, पंजाब में 40, जम्मू-कश्मीर में 27, हरियाणा में 19 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं. 

error: Content is protected !!