April 27, 2024

भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के अंदर देश में 6,977 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस तरह नए पुष्ट मामलों का लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड टूटा. साथ ही रविवार को दिनभर में कुल 154 मरीजों की मृत्यु हुई। 

मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब कुल 77,103 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों की मौजूदा रिकवरी रेट 41.57 फीसदी है,. संक्रमितों के स्वस्थ होने की यह अब तक की सबसे बेहतर दर है.

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50,231 तक जा पहुंची है. राज्य में कुल 33,988 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,635 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 14,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 29.07 फीसदी है. 

महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में 24 घंटे के अंदर 765 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिनमें राजधानी चेन्नई से ही अकेले 587 मरीज सामने आए. चेन्नई में जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,576 हो गई है वहीं राज्य में यह आंकड़ा 16,277 तक जा पहुंचा है. मौजूदा समय कुल 7,839 एक्टिव केस हैं. अब तक 8,324 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 111 मरीजों की मौत हो चुकी है.  

महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 392 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 14,056 दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कुल 858 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन  के अंदर संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 13,418 केस दर्ज किए गए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 6,540 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

राजस्थान (7,028), मध्य प्रदेश (6,665) और उत्तर प्रदेश (6,268) में भी कोरोना संक्रमण के छह हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. हालांकि इन तीनों राज्यों में मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 3,848, मध्य प्रदेश में 3,408 और यूपी में 3,538 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 290 मरीज एमपी में मरे हैं. राजस्थान में अब तक 163 और यूपी में 161 मरीजों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए 208 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,667 हो गई है. अब कुल मौतों का आंकड़ा 272 हो गया है. कुल 1339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 2,056 एक्टिव केस हैं.

संक्रमण के दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), कर्नाटक (2,089) और पंजाब (2,060) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में 42, पंजाब में 40 व बिहार में 13 मरीजों की मौत हुई है. वैसे पंजाब में मरीजों की रिकवरी दर देश में सबसे अच्छी है, जहां 92.14 फीसदी की दर से 1,898 मरीज स्वस्थ हो चुके है.

देश में कोरोना से प्रभावित शीर्ष 17 राज्यों में तेलंगाना (1,854 पुष्ट केस), जम्मू-कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), हरियाणा (1,184) व केरल (847) शामिल हैं. तेलंगाना में हालांकि 1,090 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 53 मरीजों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16, ओडिशा में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के 200 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (378), झारखंड (370), उत्तराखंड (317), छत्तीसगढ़ (252), चंडीगढ़ (238) और हिमाचल प्रदेश (203) शामिल हो चुके हैं. असम व झारखंड में चार-चार, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 

error: Content is protected !!