May 2, 2024

भारत में कोरोना : मृतकों की संख्या 3,000 के पार, देश में कुल संक्रमित 96,169

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।  बीते 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण से कुल 157 लोगों की मौत हुई है।  इसके साथ ही देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. इनमें 24 घंटे के दौरान आए कुल 5,242 नए केस भी शामिल हैं. यह एक दिन का नया रिकॉर्ड है. संक्रमण के कुल मामलों में वे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनकी भारत में जांच हुई.

हालांकि देश में मौजूदा समय कुल 56,316 ही एक्टिव केस है. यानी इतने लोगों का अब तक इलाज चल रहा है जबकि 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें एक व्यक्ति विदेश जा चुका है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 38.29 फीसदी है.

यदि हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां सोमवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 33,053 तक जा पहुंची है. इनमें 7,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,198 लोगों की मौत हुई है.

देश में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (11,379), तमिलनाडु (11,224) और दिल्ली (10,054) भी शामिल हैं. गुजरात में अब तक 4,499, तमिलनाडु में 4,172 और दिल्ली में 4,485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि गुजरात में 659 लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में मृतकों की संख्या 160 तक जा पहुंची है जबकि तमिलनाडु में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र से हटकर देखें तो गुजरात व दिल्ली के अलावा चार अन्य राज्य ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें मध्य प्रदेश (248), पश्चिम बंगाल (238), राजस्थान (131) और उत्तर प्रदेश (104) शामिल हैं.

इसी क्रम में राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा यानी 5,202 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 4,977, उत्तर प्रदेश में 4,259 और पश्चिम बंगाल में 2,677 है.

आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या 2,407 हो गई है और 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,964 (35 मौत), तेलंगाना में 1,551 (34 मौत), बिहार में 1,262 (आठ मौत), जम्मू-कश्मीर में 1,183 (13 मौत) कर्नाटक में 1,147 (37 मौत) मामले आए हैं.  

हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 910 मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. उधर ओडिशा में संक्रमण के 828 मामले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है. केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 601 तक पहुंची हैं और वहां मृतकों की संख्या चार है.

error: Content is protected !!