May 9, 2024

कांग्रेस को विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाला मोर्चा

०० उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुचे देहरादून

रायपुर| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देहरादून पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस को वहां विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा है। विधायकों को संभालने के लिए पार्टी ने बघेल को जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार शाम विशेष विमान से देहरादून के लिए रवाना हुए थे। उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं। कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में 35 से 40 सीटों पर जीत की बात सामने आई है। हालांकि शुरुआती रुझानों में वहां भाजपा बढ़त बनाए हुए है।

देहरादून जाने से पहले रायपुर में उन्होंने कहा, पार्टी ने एक जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे तैयार हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन भाजपा ने पिछले चुनावों में गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में जो किया उसको ध्यान में रखकर सतर्कता जरूरी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को जीत के बाद तुरंत देहरादून पहुंचने को कहा है। अगर जरूरत पड़ी तो दूरदराज के विधायकों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजा जा सकता है। अगर मुख्यमंत्री का नाम तय करने में या बहुमत का दावा करने में देर होती है या बाड़ेबंदी के हालात बनते हैं तो कांग्रेस अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ लाएगी। यहां उन्हें सुरक्षित ठहराने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है।

बघेल की मदद के लिए दूसरे नेता भी तैनात :- विधायकों को बचाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मदद के लिए कांग्रेस के दूसरे नेता भी वहां तैनात कर दिए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रवक्ता गौरव वल्लभ सहित अन्य रणनीतिकार भी देहरादून पहुंच चुके हैं।

भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को उतारा है :- भाजपा ने राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को उत्तराखंड भेजा है। उनको भाजपा की सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी वजह से भी कांग्रेस खेमा अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। प्रत्याशियों के साथ एक-एक पर्यवेक्षक को भी लगा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version