January 28, 2026

CG : भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित, CM साय ने बच्चों से कहा- घर पर रहकर छुट्टियों का लें आनंद

SCHOOL BAND

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में संशोधन करते हुए अब 25 अप्रैल से 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है. पहले यह छुट्टी 1 मई से 15 जून तक निर्धारित थी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा, हालांकि यह शिक्षकों पर लागू नहीं होगा.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदेश के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!