January 29, 2026

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, राजनांदगांव पुलिस ने दर्ज किया FIR

police-constable-recruitment111

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में बीते 16 नवंबर से छत्तीसगढ़ पुलिस की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. राजनांदगांव में भी यह भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस बीच राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है. इस संदर्भ में पुलिस ने शहर के लालबाग थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. यह एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है.

पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया राजनांदगांव के पेंड्री स्थित आठवीं बटालियन के मैदान में हो रही है. राजनांदगांव रेज की पूरी भर्ती यहीं हो रही है. यहां भर्ती के डेटा में गड़बड़ी की बात सामने आई है. इस बाबत राजनांदगांव के एसपी मोहित गर्ग ने पूरी जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने भर्ती का डेटा देखा तो उसमें पाया गया कि बहुत सारी एंट्री ऐसी हैं, जो गलत तरीके से की गई है.

एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि यह ऑपरेटर की तरफ से किया गया है. उदाहरण के तौर पर भर्ती प्रक्रिया में एक कैंडिडेट को एक अटेम्प्ट की परमिशन है. जब हम लोगों ने डाटा चेक किया और सीसीटीवी देखा तो हम लोगों ने पाया कि अटेम्प्ट एक ही कराया जा रहा है लेकिन डाटा ऑपरेटर के द्वारा फर्जी तरीके से उसमें मल्टीप्ल एंट्री डाल दी गई है. जिससे शक और पुख्ता हो गया है. इस केस में हमने हैदराबाद की कंपनी को टेक्निकल मदद के लिए सारी जानकारियां भेजी है.

हम लोगों ने कंपनी का पूरा मास्टर डाटा निकला. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई चेकिंग में बड़े स्तर पर यह फ्रॉड मिला है. लालबाग थाने में एफआईआर कराई है. हैदराबाद से टेक्निकल टीम आई है. उसकी जांच कराई जा रही है. उसके बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी. अभी अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसकी वजह है कि हमें कुछ संदिग्ध लोग दिखे हैं. ऑपरेटर का भी पता लगा है जल्द इस केस में और खुलासे होंगे.- मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर राजनांदगांव में 17 दिसंबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है. राजनांदगांव पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गड़बड़ी के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस पूरे केस को लेकर सतर्क होने का दावा कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!