January 26, 2026

छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल कोरोना पॉजिटिव

VK-Goyal

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित मिलने के बाद वो होम आइसोलेशन  में रहेंगे. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने या होम  आइसोलेशन  में रहने की अपील की है. 

सचिव वी के गोयल ने बताया कि मुझे फीवर था और डॉक्टरों की सलाह लेकर करोना टेस्ट कराया था, जो आज पॉजिटिव आया हूं. फिलहाल फीवर नहीं है. स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों की सलाह अनुसार का होम आइसोलेट हो रहा हूँ. लोगों से मेरा यही अपील है कि जितने लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं एतिहातन अपना टेस्ट कराएं या होम आइसोलेट हो जाएं.

error: Content is protected !!