May 4, 2024

छत्तीसगढ़ : फिर मिले 34 कोरोना पॉजिटिव, बलौदाबाजार में 22 नये केस आये सामने, एक्टिव मरीज हुए 456

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।  प्रदेश में  आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है।   


आज अकेले बलौदाबाज़ार जिले से 22 नये कोरोना मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बलौदाबाजार में अकेले ही 22 नये कोरोना पॉजेटिव केस आये हैं। सूबे में अब तक एक ही दिन सबसे ज्यादा केस मिलने का ये रिकार्ड है। बलौदाबाजार में पांच साल का एक बच्चा है, वहीं 12 साल की एक बच्ची भी संक्रमित मिली है।  

वहीं कोरिया में 8 और बिलासपुर,बलरामपुर,कवर्धा और मुंगेली में 1-1 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। इन मजदूरों में कुछ प्रवासी मजदूर है, तो कुछ  स्थानीय  है। इनमें धाराशिव के स्वास्थ्य विभाग का एक क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल है। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे सिर्फ एक मरीज भाटापारा में होम क्वारैंटाइन था। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 594 और एक्टिव केस 456 हो गए हैं।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!