Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे आज होंगे घोषित; इतने बजे से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 3 बजे इन नतीजों की घोषणा करेंगे। छात्रों को उनके परिणाम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकेंगे।
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 के लिए 3 मार्च से 24 मार्च और कक्षा 12 के लिए 1 से 28 मार्च तक सार्वजनिक परीक्षा आयोजित की थी।
CGBSE: 10वीं में 2.40 लाख छात्रों ने लिया हिस्सा
इस साल कक्षा 10वीं में कुल 2,40,422 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के दौरान 519 विद्यार्थियों के परीक्षा निरस्त की गई, वहीं 16 विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इसके अलावा, 40 विद्यार्थियों के खिलाफ जांच चल रही है, जिससे कुल 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे नीचे दिए गए वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
CGBSE Result: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे:
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ‘Student Corner’ सेक्शन में जाएं और ‘परीक्षा परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
अब ‘हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ में से अपनी कक्षा के अनुसार विकल्प चुनें।
‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
अब आपका बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें।
