January 24, 2026

CG : राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक, 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुक

DOG

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक (Dog Bite Case) देखने को मिला है. बीरगांव के गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने दो साल की मासूम अनाया पर हमला कर दिया. बच्ची घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया और सिर, गाल और हाथों पर गंभीर रूप से काट लिया. बच्ची के सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और उसे तुरंत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

अस्पताल में इलाज जारी, सर्जरी की तैयारी
डॉक्टरों की टीम घायल बच्ची के इलाज में जुटी है, और सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी चल रही है. बच्ची के पिता गुलाम मुस्तफा, जो ऑटो चालक हैं, और उनका परिवार सदमे में है.

बीरगांव में बढ़ा कुत्तों का आतंक
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रात में अकेले निकलना मुश्किल हो गया है. व्यास तालाब के आसपास मुर्गे मटन की दुकानों के चलते यहाँ पर कुत्तों का झुण्ड लगातार मंडराता रहता हैं। कुत्ते सड़कों पर लोगों को दौड़ाते और घेर लेते हैं। बीरगांव निगम क्षेत्र में रोजाना 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले का शिकार बन रहे हैं. निगम के पास कुत्तों को पकड़ने या उनकी नसबंदी की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कमी के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!