January 23, 2026

CG : 654 स्कूलों ने आज तक ऑनलाइन अवकाश पोर्टल का इस्तेमाल ही नहीं किया, 52495 छुट्टी के आवेदन पेंडिंग

lokshikshan-DPI

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन अवकाश पोर्टल को ला्गू किये महीनों गुजर गये हैं, बावजूद कई शिक्षक इसे गंभीरता से नहीं ले रहेहैं। आलम ये है कि सूबे के 654 स्कूलों में अवकाश पोर्टल का आज तक उपयोग ही नहीं किया जा रहा है। वहीं 1083 स्कूल ऐसे हैं, जहां आज तक एक भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश भर से 52495 अवकाश प्रकरण अभी भी ऑनलाइन पोर्टल पर लंबित हैं।

बता दें कि मामला तब और ज्यादा पेंचीदा हो गया जब युक्तियुक्तकरण के बाद एकतरफा कार्यमुक्त किये गए शिक्षकों ने महीनों तक अपने नए पदस्थापना स्थल पर आमद ही नहीं दी, न ही ऑनलाइन अवकाश पोर्टल में किसी तरह के छुट्टी के आवेदन डाले। अब सुनवाई या अन्य कारणों के बाद कुछः शिक्षक चुपके चुपके पिछली तारीखों से मेडिकल अवकाश स्वीकृत कराने में लगे हैं। जबकि रायपुर जिले में ऑनलाइन अवकाश पोर्टल की प्रक्रिया महीनों पहले से ही लागू हैं। जिसमें ऑनलाइन अवकाश आवेदन शिक्षकों को अपलोड करना हैं। ऐसे में महीनों विलम्ब से अवकाश स्वीकृत किये जायेंगे वह भी बगैर ऑनलाइन अवकाश पोर्टल के तो संदेह उत्त्पन्न होना लाज़मी हैं।

अब ऑनलाइन अवकाश पोर्टल मामले में गंभीरता दिखाते हुए डीपीआई ने सभी डीईओ को कड़ा निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा गया है कि संबंधित मामलों पर एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करें। डीपीआई ने कहा है कि बीईओ वेरिफिकेशन की स्थिति भी काफी लचर है, दो सप्ताह के भीतर सभी जानकारियों की एंट्री और वैरिफिकेशन को सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके बाद गड़बड़झाला करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हैं।

गौरतलब हैं कि युक्तियुक्तकरण से क्षुब्द कई शिक्षक न्यायालय या अन्य विभागीय सुनवाई में राहत नहीं मिलने के बाद भी जून माह से सितम्बर के अंतिम सफ्ताह तक बगैर किस अवकाश या सूचना के मूल संस्था और नवीन पदस्थापना स्थल वाली संस्था दोनों ही जगहों से नदारद रहे। कुछ को जिला स्तर पर कुछ को संभाग और राज्य स्तर में राहत मिली हैं। पर जो पदभार ग्रहण नहीं किये थे उनके जून से लेकर सितम्बर माह तक की सेवा गणना का क्या होगा। उनका किसी प्रकार का अवकाश कौन स्वीकृत करेगा? वेतन आहरण का आदेश कौन देगा? या इन्हे नो वर्क नो पेमेंट अथवा ब्रेक इन सर्विस से दण्डित किया जायेगा , इन सारे सवालों के जवाबों के बाद ही असली स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!