April 27, 2024

घूसखोर पटवारी गिरफ्तार : चार हजार की रिश्वत लेते ACB की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा….

सरगुजा । छत्तीसगढ़ में घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्यवाही लगातार जारी हैं। आज एसीबी की टीम ने एक भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी धान का पंजीयन कराने आये किसान से पांच हजार की रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुये पकड़ा है। आरोपी पटवारी का नाम अनूप सिंहा है।


दरअसल मामला अंबिकापुर के सूरजपुर का है। पीड़ित प्रेमसाय निवासी ग्राम पाठकपुर ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी, कि सूरजपुर में तैनात पटवारी अनूप सिंहा ने पंजीयन फार्म में कृषि जमीन का रकबा दर्ज कराने के एवज में पांच हजार की रिश्वत मांग की है। 

पीडित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसीबी चीफ आरिफ शेख ने जांच के आदेश दिये। एसीबी एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में आज ग्राम पाठकपुर के पटवारी अनूप सिंहा को चार हजार की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पटवारी के पकडे जाने के बाद विभाग में हड़कंप व्याप्त हैं। 

error: Content is protected !!