April 29, 2024

गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण में देखा गया ब्लैक पैंथर, यूजर्स ने कहा- बघीरा की याद आ गई

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को दक्षिण गोवा में नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में एक काले पैंथर की तस्वीर ली। उन्होंने ट्वीट कर इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद यह वायरल हो गई है। सावंत ने अपने निजी ट्विटर हैंडल पर तस्वीर अपलोड करने के साथ कैप्शन लिखा- गोआ समृद्ध वन्यजीवों की शानदार झलक। ब्लैक पैंथर को नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में कैमरे में कैद किया गया। 


वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि यह अभयारण्य में एक अकेला ब्लैक पैंथर है या और भी हैं। उन्होंने कहा कि इस इलके को बाघों के घर के रूप में जाना जाता है। मगर, यह पहली बार है जब नेत्रवली अभयारण्य में एक ब्लैक पैंथर को कैमरे में कैद किया गया है। इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने लिखा कि उन्हें जंगल बुक के बघीरा की याद आ गई।


बताते चलें कि जंगल बुक रस्किन बॉन्ड की एक काल्पनिक कहानी है, जो मोगली नाम के पात्र के इर्द-गिर्द घूमती है। 

error: Content is protected !!