‘आपका नंबर पहलगाम आतंकी हमले में उपयोग हुआ’, आपको दिल्ली आना पड़ेगा, बीजेपी विधायक के पास पहुंचा कॉल
रायपुर। बीजेपी विधायक सुनील सोनी से साइबर ठगी की कोशिश की गई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षि विधानसभा सीट से विधायक सुनील सोनी के पास 19 नवंबर को एक फोन आया था। यह फोन किसी अज्ञात नंबर से किया गया था। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। ठग ने फोन करके कहा कि वह इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी हैं। करीब 5 मिनट तक वह विधायक को धमकी देते रहे।
मामले की जानकारी देते हुए विधायक सुनील सोनी से कहा कि जिस नंबर से फोन आया था उसमें कहा गया कि आपके मोबाइल नंबर का उपयोग पहलगाम आतंकी हमले में किया गया है। आपको दिल्ली आना पड़ेगा। विधायक ने अपना परिचय दिया कि वह रायपुर दक्षिण से विधायक हैं जिसके बाद ठग ने कहा कि आप कोई भी हों आपको दिल्ली आना ही पड़ेगा। हालांकि जब विधायक को शक हुआ तो उन्होंने कॉल कट कर दी।
विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
विधायक सुनील सोनी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पूरे घटना की जानकारी SSP को दी है। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक ने वह फोन नंबर भी पुलिस को दिया है जिसमें उनके पास फोन आया था।
भाषा से समझ में आया
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि ठग ने इंटेलिजेंस ब्यूरो बनकर कॉल किया था। लेकिन वह जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसने मानसिक रूप से सोचने को मजबूर कर दिया। कॉलर ने कहा कि आपको दिल्ली में तलब होना पड़ेगा। कॉलर ने मेरा नंबर सही बताया और कहा कि आपके फोन का उपयोग कश्मीर आतंकी घटना में हुआ है। जिसके बाद मैंने उसको अपना परिचय दिया। तो कॉलर ने कहा कोई भी हो, जहां से भी हो, दिल्ली तलब होना पड़ेगा।
शक पर विधायक ने काट दिया कॉल
इसके बाद विधायक को शक हुआ तो विधायक ने फोन काट दिया। उसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह का कॉल किसी के पास भी आए तो वह सबसे पहले पुलिस को सूचना दे।
