January 23, 2026

बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल, 8 साल पहले DRG में शामिल हुए थे दिनेश

bijaaaa

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गया. जबकि तीन जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि DRG की टीम सोमवार की सुबह नेशनल पार्क एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी बम पर पैर पड़ने से धमाका हुआ है. मामला चिल्ला मरका गांव का है.

आईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी (District Reserve Guard) की टीम सोमवार, 18 अगस्त की सुबह सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. विस्फोट में बीजापुर डीआरजी टीम के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. वहीं 3 जवान घायल हैं. फिलहाल तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं. हालांकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इवेक्यूट किया गया.

बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया दिनेश नाग का पार्थिव शरीर
शहीद जवान दिनेश नाग का पार्थिव शरीर बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. वहीं घायल जवान भरत धीर, पायकू हेमला और मुन्दरू कवासी को भी जिला मुख्यालय लाया गया. इन तीनों घायलों को थोड़ी देर में सेना के हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा जाएगा.

बीजापुर के रहने वाले थे शहीद जवान दिनेश नाग
शहीद जवान दिनेश नाग बीजापुर के निवासी थे और वो वर्ष 2017 में डीआरजी में सीधे भर्ती हुए थे. दिनेश 1 बच्चे के पिता थे और फिलहाल उनकी पत्नी गर्भवती है. बता दें कि जवानों की टीम इलाके की सर्चिंग कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!