April 27, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, AIADMK ने तोड़ा गठबंधन, लगाया बड़ा आरोप

चेन्नई। अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार, ने बड़ा ऐलान किया है। जयकुमार ने कहा है कि बीजेपी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में नहीं है. गठबंधन के बारे में हम चुनाव के दौरान ही फैसला करेंगे. यह मेरा निजी विचार नहीं है. यह हमारी पार्टी का रुख है. बीजेपी कैडर एआईएडीएमके के साथ गठबंधन चाहते हैं लेकिन अन्नामलाई (टीएन बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई) गठबंधन नहीं चाहते हैं। वह हमेशा हमारे नेताओं की आलोचना करते हैं।’ वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए अयोग्य हैं।

एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार कहते हैं, “हम अपने नेताओं पर लगातार आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते. अन्नामलाई पहले ही हमारी नेता जयललिता की आलोचना कर चुके हैं. उस समय, हमने अन्नामलाई के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था. उन्हें इसे रोकना चाहिए था. वह अन्ना, पेरियार और की आलोचना कर रहे हैं महासचिव। कोई भी कैडर इसे स्वीकार नहीं करेगा। कल हमें मैदान पर काम करना है। इसलिए बिना किसी विकल्प के हमने यह घोषणा की। इस फैसले से हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।”

error: Content is protected !!