May 9, 2024

CG में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने छापा मारकर 46 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये से ज्यादा कैश किया बरामद

धमतरी। जिले में एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा, सट्टा और जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी धमतरी के महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड में जुआ खेलते रहे थे. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 2 लाख रूपये से ज्यादा रकम और 52 ताश पत्ती को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जे में लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जुआ खेलते पकड़े गए सभी आरोपी महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड के पास 5 अलग-अलग फड़ में ताश पत्ती खेलते हुए हार जीत पर दाव लगा रहे थे. पुलिस को अचानक देख इनमें से कुछ ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इन आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा

जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े 46 आरोपियों में दीना नाथ यादव, अतुल यादव, आकाश गवली, प्रमोद यादव, विरास यादव, राहुल डोंगरे, पवन गुप्ता, संस्कार गवाली, केशव यादव, गोपाल साहू, ईकबाल खान, हसन खान, नारायण राव, विवेक राव, राजव यादव, नीतिन कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, वेद कोठारी, अनिकेत रूपानी, सूरज पवार, गुलशन नेताम, भावेश गंगवानी, पंकज राज, अभिषेक, पीयूष कुमार पवार, अनिल डोडवानी, मनीष यादव, सुमित माखीजा, चित्रसेन साहू, रूचिर पंजवानी, ललित वधवानी, सन्नी वाधवानी, राहूल राय गोडवानी, शेख जावेद, सौरभ लिखी, विशाल मुंजवानी, मनप्रीत सिंह, सूरज ठावड़े, सुनील साहू, रूपेश ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा, डिकेन्द्र मेश्राम, सिद्धार्थ गौली, वासु साहू, मनोहर गुप्ता और भुपेश ढीमर का नाम शामिल हैं. धमतरी पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 1 हजार 270 रूपये बरामद किया है.

error: Content is protected !!