January 22, 2026

BCCI : चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी चयन समिति में शामिल

chetan sharma

नई दिल्ली।  बीसीसीआई ने गुरुवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति नियुक्तियों की घोषणा की है. चेतन शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. चेतन शर्मा मौजूदा चेयरमैचन सुनील जोशी की जगह लेंगे. मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (पुरुष) के तीन सदस्यों का चयन किया. चेतन शर्मा वनडे मैचों में भारत के लिए पहली बार हैट्रिक लेने के लिए जाने जाते हैं.

 बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि चेतन, कुरुविला और मोहंती पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें मार्च में चयनकर्ता के रूप में चुना गया था.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी.”

error: Content is protected !!