January 22, 2026

एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाईट के पायलट को दिखी तकनीकी दिक्कत, 172 यात्री सुरक्षित

AIR INDIA

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट हवाई अड्डे (Raja Bhoj Airport) पर सोमवार को रात लगभग 8 बजे एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग हुई. एयर इंडिया का यात्री विमान (AIC 2487, A320 नियो, VT-EXO) दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था. उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी दिक्कत महसूस हुई तो भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि लैंडिंग सफल रही और फ्लाइट की जांच की जाएगी, उसके बाद विमान फिर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा.

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि प्लेन के कार्गो होल्ड में चेतावनी मिलने के बाद फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. अधिकारी ने कहा कि स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोसीजर को फॉलो (मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन) करते हुए शाम 07:33 बजे पूरी इमरजेंसी घोषित की गई. कुछ मिनट बाद क्रू ने कन्फ़र्म किया कि चेतावनी हट गई है और सभी एयरक्राफ़्ट सिस्टम नॉर्मल हैं.

172 यात्री थे सवार
रात 8 बजे 172 यात्रियों के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कराया. सभी ऑपरेशन नॉर्मल हैं. भोपाल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल, एयरपोर्ट फ़ायर सर्विसेज़ और एयरलाइंस ने तुरंत डायवर्जन को हैंडल किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!