May 12, 2024

हमर सरकार हमर द्वार, मुख्यमंत्री मितान योजना से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन

रायपुर| छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में राज्य शहरी विकास अभिकरण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हमर सरकार हमर द्वार, मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के निवासियों के आधार में मोबाईल अद्यतन सुविधा प्रदाय की जा रही है। राज्योत्सव में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के स्टाल में भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार से श्री श्रीनिवास नायक जी, निदेशक एवं चौतन्या रेड्डी टी उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद विशेष रूप से उपस्थित हुए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत घर पहुंच सेवाओं की प्रगति की सराहना की। इसके साथ साथ 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के निवासियों के आधार में मोबाईल अद्यतन से संबंधित समस्त जानकारी ली गई।

राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों ने आमंत्रित अधिकारियों को जानकारी से भी अवगत कराया कि एक मई 2022) से अब तक 23000 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं।   अधिकारियों ने बताया कि एक नवंबर 2022 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन एवं सभी आयु वर्ग के नागरिकों के आधार में मोबाईल नंबर अद्यतन सुविधा प्रारंभ की गई है। राज्य के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में विगत 2 दिनों में ही करीब एक हजार से अधिक लोगों ने छोटे बच्चों के आधार पंजीयन एवं आधार में मोबाईल अद्यतन के लिए मितान कॉल सेंटर के माध्यम से अपाइंटमेंट बुक कराए गए है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों ने को 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।

error: Content is protected !!