April 27, 2024

यूनिवर्स बॉस : T20 में 1000 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने , उनके आसपास कोई दूसरा नहीं

अबू धाबी। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आज टी20 फॉर्मेट में एक और नई उपलब्धि अपने नाम कर ली. दुनिया भर में यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले क्रिस गेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1000 छक्के (1000 sixes in t20 cricket) जड़ने का कारनामा अपने नाम कर लिया है और इस फेहरिस्त में उनके आसपास फिलहाल कोई दूसरा बल्लेबाज दूर-दूर तक नहीं है. गेल ने अपने 410वें टी20 मैच में यह मुकाम अपने नाम किया.  

आज 1000 छक्कों से 7 छक्के दूर थे गेल
किंग्स XI पंजाब के लिए आईपीएल में खेलने वाले 41वर्षीय क्रिस गेल आज जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी पर उतरे तो वह इस उपलब्धि से 7 छक्के दूर थे. गेल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और दे-दनादन रन बरसाने शुरू कर दिए. इस मैच में गेल ने 63 गेंदों की अपनी पारी में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। अब इस फॉर्मेट में उनके नाम 1001* छक्के हैं।


आईपीएल में भी गेल के ही नाम हैं सर्वाधिक छक्के
वह आईपीएल में भी सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. आईपीएल में यह उनका 131वां मैच है और वह अभी तक यहां 349* छक्के जड़ चुके हैं.


15 साल में 26 टीमों के लिए खेलकर हासिल किया यह मुकाम
दुनिया भर में फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने 15 साल बाद 1000 छक्के जड़ने का यह मुकाम अपने नाम किया है. गेल ने साल 2005 में अपने करियर का पहला टी20 मैच खेला था. इसके बाद वह अब तक दुनिया भर की 26 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. 

error: Content is protected !!