January 27, 2026

अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट पर प्रैक्टिस करती दिखीं सेरेना विलियम्स

serena

नई दिल्ली।  23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने हाल हीं में कोर्ट पर वापसी करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद वो अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट में टेनिस की प्रैक्टिस करती नजर आईं।  ओलंपिया और सेरेना, दोनों ने एक ही रंग का टेनिस सूट पहन रखा था वहीं वो दोनों ही एक जैसे अवतार के साथ-साथ एक जैसे पोज में भी खड़ी हैं। 

सेरेना विलियम्स ने बताया था कि वो फरवरी से टेनिस से दूर हैं।  अमेरिका की इस टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की।  बता दें कि सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है। 

सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल की हो जाएंगी।  ऐसे में उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना आसान नहीं होगा। 

सेरेन की बेटी ओलंपिया इस साल सितंबर में 3 साल की हो जांएगी। सेरेना ने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल के दौरान अपनी बहन वीनस विलियम्स का सामना किया था उस वक्त ओलंपिया उनके पेट में थीं।  हैरानी की बात तो इसमें ये है कि सेरेना ने उस हालात में भी अपने आपको चैलेंज करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। 

1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली सेरेना 1999 में चैम्पियन बनी थीं।  इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब अपने नाम किया. वो पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं। 

error: Content is protected !!