January 9, 2026

सरफराज खान ने अभिषेक शर्मा की लगातार 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया, 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक तोड़ा रिकॉर्ड

khelll

नईदिल्ली। सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में हाफसेंचुरी लगा दी. सरफराज खान की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने पंजाब के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की सबसे ज्यादा धुनाई की. वो अभिषेक शर्मा जो दूसरे गेंदबाजों को जमकर पीटते हैं इस बार सरफराज ने उन्हीं को आड़े हाथों ले लिया. सरफराज ने अभिषेक के एक ओवर में 30 रन ठोक दिए.

सरफराज vs अभिषेक
सरफराज खान जैसे ही क्रीज पर आए, उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. हरप्रीत बराड़ की 5 गेंदों पर उन्होंने 19 रन ठोक दिए. इसके बाद अभिषेक शर्मा उनके सामने आए और इस खिलाड़ी ने उनकी 6 की 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. उन्होंने अभिषेक के ओवर में 3 छक्के और 3 चौके लगाए. इस तरह उन्होंने ओवर में तीस रन बटोर लिए. सरफराज ने महज 15 गेंदों में अपनी हाफसेंचुरी पूरी की जो कि विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है.

सरफराज खान की तूफानी बैटिंग
सरफराज खान ने पंजाब के खिलाफ 20 गेंदों में 62 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 310 का रहा. सरफराज ने इस टूर्नामेंट में अबतक कमाल प्रदर्शन किया है. ये खिलाड़ी 5 पारियों में 303 रन बना चुका है. उनका औसत 80 से ज्यादा है. बड़ी बात ये है कि वनडे टूर्नामेंट में सरफराज का स्ट्राइक रेट 173 का है.

अभिषेक शर्मा बुरी तरह फेल
एक ओर जहां सरफराज खान विजय हजारे ट्रॉफी में रन पर रन बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा का बुरा हाल है. अभिषेक ने इस मुकाबले में 10 गेंदों में 8 ही रन बनाए. मुंबई के खिलाफ प्रभसिमरन का बल्ला भी नहीं चला. अनमोलप्रीत ने जरूर 57, रमनदीप सिंह ने 72 रन बनाकर पंजाब को 200 पार पहुंचाया लेकिन ये रन मुंबई के सामने काफी कम साबित हुए.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!