April 20, 2024

वनडे वर्ल्ड कप में भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, पड़ोसी देश में खेलेगा अपने मैच : रिपोर्ट

नईदिल्ली। इन दिनों क्रिकेट मैचों की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने हैं. कुछ महीनों पहले भारत ने एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर अपना रुख साफ किया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा और इसके बाद दोनों देश आईसीसी के साथ मिलकर इस बात पर राजी हुए हैं कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर किसी तीसरे देश में आयोजित होंगे.

अब वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ऐसा ही फैसला पाकिस्तान ने किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी वनडे वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान अपने मैच भारत की बजाए बांग्लादेश में खेलता दिख सकता है, जबकि भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट का मेजबान है.

एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी यही निर्णय लिया है. बता दें भारतीय टीम दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्तों में तल्खी और टीम की सुरक्षा के कारण वहां नहीं जाना चाहती.

अब पाकिस्तान ने भी उसकी चाल का यह जवाब दिया है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने मैच बांग्लादेश में खेलता दिख सकता है.

दरअसल भारत के इस फैसले से पहले पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का कोई परहेज नहीं था लेकिन जब बीसीसीआई ने एशिया कप पर जोरदार ढंग से यह मुद्दा उठाया कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकता क्योंकि भारत सरकार सुरक्षा कारणों के चलते उसे इसकी इजाजत नहीं देगी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी वैसा ही फैसला लिया.

पहले बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने इस टूर्नामेंट को किसी तीसरे देश में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया था लेकिन जब पाकिस्तान इस पर राजी नहीं हुआ तो फिर हाई ब्रिड मॉडल पर एशिया कप का रास्ता निकाला गया.

अब पाकिस्तान ने आईसीसी के साथ मिलकर यह चर्चा कर चुका है कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह भारत जाकर खेलने को तैयार नहीं है और ऐसे में उसके वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश में आयोजित किए जाएं. हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर दोनों ही क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.

error: Content is protected !!