January 23, 2026

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए इस टीम से होगी भिड़ंत

HOCKY

नईदिल्ली। भारत ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम का फाइनल में मेजबान चीन की टीम से 14 सितंबर को सामना होगा। भारतीय टीम ने 13 सितंबर को अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान के खिलाफ शुरुआती बढ़त गंवाकर 1-1 से ड्रॉ खेला और फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखीं। इसके बाद चीन ने सुपर-4 राउंड में साउथ कोरिया को 1-0 से मात देते हुए भारतीय टीम के फाइनल में जाने का रास्ता साफ कर दिया।

बता दें, चीन ने सुपर-4 स्टेज में भारत को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद भारत ने जापान से ड्रॉ खेला, जिससे उसके फाइनल में जाने की उम्मीदें चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर टिक गईं। चीन और कोरिया के बीच हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन अंत मैच का नतीजा मेजबान टीम के पक्ष में गया और इस तरह भारतीय टीम को फाइनल का टिकट मिल गया।

चीन ने खोला भारत के फाइनल का रास्ता
जापान के खिलाफ मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की। ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन जापान ने वापसी की और शेहो कोबायाकावा (58वें मिनट) ने हूटर बजने से दो मिनट पहले ही बराबरी का गोल दाग दिया। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। इससे पहले पूल चरण का मुकाबला भी 2-2 से बराबरी पर छूटा था। जापान के खिलाफ जीत से भारत सीधे मेजबान चीन के खिलाफ फाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ड्रॉ ने फाइनल में जाने का इंतजार बढ़ा दिया। इसके बाद भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए चीन और कोरिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ा।

चीन ने किया टॉप
सुपर-4 स्टेज में चीन 3 जीत से 9 अंक के साथ सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहा। भारत एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ से चार पॉइंट बटोरने में सफल रहा और दूसरे स्थान पर फिनिश किया। जापान ने तीसरे जबकि साउथ कोरिया चौथे स्थान पर फिनिश किया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!