January 28, 2026

ICC Women’s Cricket World Cup : रायपुर में खेले जायेंगे महिला ODI विश्व कप के दो मैच

WOMEN WORLD11

रायपुर/मुंबई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला ODI विश्व कप के मैच भी खेले जाएंगे। 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसका फाइनल मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अन्य मेजबान शहरों में रायपुर, विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम और इंदौर शामिल हैं। बताया जा रहा हैं कि कम से कम दो मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका पूरा शेड्यूल अगले कुछ दिनों में सामने आ जायेगा ।

इन स्थानों में से, केवल विशाखापट्टनम ने पहले एक अंतरराष्ट्रीय महिला मैच की मेजबानी की है। एसीए-वीडीसीए स्टेडियम ने आखिरी बार 2014 में एक महिला मैच आयोजित किया था और कुल छह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच महिला वनडे मैचों की मेजबानी की है।

वहीं, इंदौर के नेहरू स्टेडियम ने दो महिला वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की थी, लेकिन अब इसे होलकर स्टेडियम ने बदल दिया है, जो शहर का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल बन चुका है।

मेजबान राष्ट्र के रूप में, भारत पहले ही टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं।

यह भारत द्वारा आयोजित पहला 50-ओवर का महिला वर्ल्ड कप होगा जब से 2013 में आखिरी बार इसकी मेजबानी की गई थी, जिसमें भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। भारत ने 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी की थी। 2025 संस्करण 2022 टूर्नामेंट के समान प्रारूप का पालन करेगा, जिसमें आठ टीमें 31 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

भारत अब तक महिला वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है, हालांकि 2017 में वह इंग्लैंड के खिलाफ उपविजेता रहा था। यह संस्करण भारत का पहला 50-ओवर वर्ल्ड कप होगा जिसमें दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी नहीं होंगी, क्योंकि दोनों क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!