January 22, 2026

फैंस के लिए खुशखबरी… IPL के फिर शुरू होने की तारीख आई सामने, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मैच

IPLLLLLL

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब 17 मई से एक बार फिर आईपीएल शुरू हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के मैच के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का फिर से आगाज हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी का मैच खेला जाएगा।

बता दें कि 6 वेन्यू पर आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। जो फाइनल 25 मई को खेला जाना था वो अब 3 जून को खेला जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आईपीएल के प्लेऑफ के मुकाबले कहां-कहां खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनटर मैच 30 मई को होगा। इसके अलावा दूसरा क्वालिफायर मैच 1 जून को खेला जाएगा।

error: Content is protected !!