May 6, 2024

टीम इंडिया पर कोरोना का अटैक : इंग्लैंड दौरे पर दो भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, एक अब भी आइसोलेशन में…

लंदन । इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दो खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, जिनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि दूसरा अब भी आइसोलेशन में है। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक दोनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी कुछ दिन पहले भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखे गए थे। दोनों खिलाड़ियों को कोरोना की पहली ही वैक्सीन लगी है। सभी खिलाड़ियों को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है।

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी फैमिली के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे हैं। यहां उन्हें 14 जुलाई को टीम के साथ जुटना था। 23 जून को साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद सभी खिलाड़ी फैमिली के साथ छुट्टी मना रहे थे। BCCI अधिकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंदन के आस-पास ही रहे और परिवार के साथ समय बिता रहे थे। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमने पहुंचे थे। सभी खिलाड़ियों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया था। अब वे दूसरे डोज के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक 2 दिन पहले यानी 6 जुलाई को इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी समेत 7 लोग पॉजिटिव आए थे। इसके बाद सभी को आइसोलेट किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में पूरी नई टीम उतारी गई थी। हालांकि, सभी खिलाड़ी अब ठीक हैं।

इसके बाद BCCI ने कहा था कि इंडियन टीम मैनेजमेंट कोरोना को लेकर इंग्लिश टीम में बनी स्थिति से अवगत है। अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) हमें अपने कार्यक्रम में बदलाव करने को कहता है या कोई नया प्रोटोकोल देता है तो हम उसका पालन करेंगे। फिलहाल पहले से तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगा। भारत को इससे पहले इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version