April 20, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : लगातार दूसरे दिन तीन की मौत, 369 नये संक्रमित मिले

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों पर तो नियंत्रण दिख रहा है, लेकिन मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में आज भी संक्रमण दर 7.43 रही है। आज हुए 4967 सैंपल में से 369 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2521 है। धमतरी में आज सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में आज 34 केस आये हैं।

प्रदेश में आज कोरबा सेत्येग गरियाबंद से 2, नारायणपुर से 2, कबीरधाम से 2, दंतेवाड़ा से 3, बलरामपुर से 4, बस्तर से 5, बीजापुर से 6, जांजगीर-चांपा से 7, कोरिया से 7, महासमुंद से 10, जशपुर से 13 बेमेतरा से 13, सूरजपुर से 14, बालोद से 16, बलौदाबाजार से 17, सरगुजा से 21, कांकेर से 24, रायगढ़ से 24, राजनांदगांव से 25, बिलासपुर से 25, दुर्ग से 29, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 30, रायपुर से 34, धमतरी से 35 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

error: Content is protected !!