April 30, 2024

KBC 12: आज से ऑनएयर होगा कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन, शो में किए गए हैं ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली।  टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन आज से ऑनएयर होगा. शो का पहला एपिसोड सोनी टीवी पर आएगा. शो को हर साल की तरह अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. शो के प्रोडक्शन हाउस ने अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट और टीम के सदस्यों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतेजाम किए हैं. बिग भी पिछले महीने ही कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर शूटिंग पर लौटे हैं.

केबीसी 12 के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले कंटेस्टेंट को एक होटल में क्वांरटीन किया गया है. इसके साथ ही राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट होगा. बात करें शो की टाइमिंग की, तो शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा. इतना ही नहीं, मेकर्स ने इसमें काफी बदलाव भी किए हैं. केबीसी 12 के लिए मेकर्स डिजिटल प्रेस लॉन्च कर सकते हैं.

नहीं होगी लाइव ऑडियंस

‘द कपिल शर्मा शो’ की तरह इसमें लाइव ऑडियंस नहीं बैठाई जाएगी. कहा जा रहा है शो कि शेड्यूल कापी टाइट रहने वाली है. इसके साथ कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. किसी के संपर्क में आने से बचने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है.

ऑडियंस पोल में किया गया बदलाव

शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है. इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसके साथ ही शो में ‘ऑडियंस पोल’ वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे ‘वीडियो ए फ्रेंड’ का नाम दिया गया है. शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!