January 28, 2026

CG : TKSS के शो पर पहुंची IPS-IAS की जोड़ी : आरिफ शेख और शम्मी आबिदी पहुँचे TKSS के शो पर; मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ किया फोटो ट्वीट

IMG_7323-950x500

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2005 बैच के आईपीएस आरिफ शेख और उनकी IAS पत्नी शम्मी आबिदी यूँ तो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। बावजूद इसके सोशल मिडिया में अपनी एक्टिविटी के चलते ये कई बार सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। खासकर आरिफ शेख जिनके ट्विटर पर 42 हजार से ज्यादा फाॅलोअर्स है । वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव भी रहते है ।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कपिल शर्मा के साथ उनके शो पर अपने पूरे परिवार के साथ खिचवाई एक फोटो शेयर किया है,और कैप्सन में कपिल शर्मा की तारीफ़ में उन्होंने लिखा है कपिल शर्मा से मिलना एक सुखद अनुभव रहा। कपिल ज़मीन से जुड़े हुए व्यक्ति है उनके शो को लाइव देखना एक यादगार पल रहा, आईपीएस आरिफ शेख वर्तमान में रायपुर रेंज के आईजी है। ज़िला धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार और महासमुंद जिला उनके सुपर विजन में है। इससे पहले भी तरह तरह के वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर कर के वे चर्चा में बने रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!