BTS का नया रिकॉर्ड, दुनिया में वीवर्स पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाले बने पहले आर्टिस्ट
रायपुर। के-पॉप की दुनिया के दिग्गज बीटीएस ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बीटीएम मेंबर ने वीवर्स पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह करनामा करने वाले वे दुनिया के पहले आर्टिस्ट बन गए हैं.
बीटीएस आधिकारिक तौर पर वीवर्स पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया के पहले आर्सिस्ट बन गए हैं. साउथ कोरिया की एंटरटेनमेंट कंपनी हाइब ने 19 जुलाई को अनाउसमेंट किया कि 30 मिलियन से अधिक फैंस अब वीवर्स पर बॉय बैंड की कम्यूनिटी में शामिल हो गए हैं, जो कलाकारों और उनके फॉलोअर्स के बीच सीधे संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया एक मंच है.
वहीं, वीवर्स ने भी अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह गुड न्यूज साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बीटीएस कम्यूनिटी वीवर्स पर 30 मिलियन मेंबर्स तक पहुंचने वाला पहला कम्यूनिटी बन गया है. बीटीएस और आर्मी को इस अद्भुत उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. आइए, वीवर्स पर साथ मिलकर और भी खास यादें बनाते रहें.’
इस सेवा के माध्यम से फैंस लाइव प्रसारण देख सकते हैं, साथ ही रियल टाइम में बीटीएस मेंबर्स के साथ चैट कर सकते हैं और कॉन्सर्ट टिकट और आधिकारिक सामान खरीद सकते हैं. 245 देशों में उपलब्ध, वीवर्स ने 2025 की पहली तिमाही में 10 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता दर्ज किए. जून 2019 में लॉन्च होने के बाद से, बीटीएस के अलावा कोई भी कलाकार इस स्तर तक नहीं पहुंच पाया है.
30 मिलियन सब्सक्राइबर्स अपने आप में एक रिकॉर्ड तो हैं ही, साथ ही यह बीटीएस के उनके फैंस के साथ खास जुड़ाव का भी प्रतीक है. 2013 में अपनी शुरुआत से लेकर 2026 में अपनी आगामी वापसी तक, बीटीएस ने एक ऐसा रिश्ता बनाया है जो संगीत से कहीं आगे तक जाता है. वीवर्स जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए, उन्होंने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जहां ग्लोबल फैंस महसूस करते हैं कि उन्हें देखा जा रहा है , सुना जा रहा है साथ ही सराहा भी जा रहा है.
वीवर्स क्या है?
वीवर्स, ग्लोबल फैंस के लिए एक कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म है. यह फैंस को उनके फेवरेट आर्टिस्ट से जोड़ता है. यह खासकर के-पॉप आर्टिस्ट पर फोकस है. लेकिन अब ग्लोबल सुपरस्टार को भी इसमें शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है.
